ताजा खबर
बीजेपी में गए जनरल बिपिन रावत के भाई नहीं लड़ेंगे उत्तराखंड चुनाव
23-Jan-2022 7:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बीजेपी में शामिल होने वाले दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के भाई कर्नल (रिटायर्ड) विजय रावत ने घोषणा की है कि वो उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.
कर्नल रावत ने रविवार को कहा कि उनसे पार्टी के नेताओं ने चुनाव लड़ने को कहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया.
उनसे पूछा गया कि अगर उनसे चुनाव लड़ने के लिए फिर निवेदन किया गया तो वो क्या करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि 99 फ़ीसदी वो इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर देंगे.
उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ इंटरव्यू में कहा, “मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. मेरी सिर्फ़ उत्तराखंड की जनता की सेवा करने में दिलचस्पी है.”
विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में उनके शामिल होने पर यह अनुमान लगाए जा रहे थे कि उन्हें पार्टी का टिकट मिलेगा. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


