ताजा खबर
नई दिल्ली : अक्सर कई बार ऐसी खबरें सुनने को मिलती है, जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है. लेकिन सच को आखिर कितनी देर तक नकारा जा सकता है. इसलिए देर-सवेर ये खबरें लोगों तक पहुंच ही जाती है. इन दिनों अमेरिका से एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसके बारे में सुनकर किसी के भी होश उड़ना एकदम लाजिमी है. मैरीलैंड में एक शख्स के घर को 100 से ज्यादा सांपों ने घेर लिया. अब ये मामला दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक जिस शख्स के घर को सांपों ने घेरा था, वो काफी दिन से नजर ही नहीं आ रहा था. तब जाकर पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने देखा कि 49 साल का शख्स अपने फर्श पर औंधे मुंह पड़ा हुआ है. जांच करने पर मालूम हुआ कि शख्स की मौत हो चुकी है. पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया है कि शख्स के घर के बाहर 100 से ज्यादा सांप मिले.
इसके बाद ये मामला लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया. शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. चार्ल्स काउंटी शेरिफ के ऑफिस की ओर से बताया गया कि पुलिस को घर और बाहर से 100 से ज्यादा सांप मिले हैं. हालांकि, इस बात से पड़ोसी भी अंजान थे कि घर और बाहर इतने सांप मिले थे. चार्ल्स काउंटी एनिमल कंट्रोल के सदस्य इन सांपों को पकड़ने में जुटे हुए हैं.


