ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 12 जनवरी। मंगलवार की रात आकाशीय बिजली गिरने से तेरह मवेशियों की मौत हो गई है। गंगालूर के छह किसानों के मवेशी इसकी जद में आये हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में हो रही बारिश से मंगलवार की रात गंगालूर के तोंगबाड़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वहां के छह किसान रवि हेमला, सुखराम हेमला, सन्नू हेमला, सुक्कू हेमला, गणपत समतुल व चिन्नू समतुल की 13 मवेशियों की मौत हो गई है। गंगालूर के सरपंच राजू कलमू ने बताया कि घटना की सूचना गंगालूर थाना व पटवारी को दे दी गई है।
आरआई कतलाम ने बताया कि घटना की खबर लगने के बाद राजस्व निरीक्षक का दल मौके पर पहुंचकर पंचनामा लेकर प्रकरण तैयार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पशु विभाग की रिपोर्ट आते ही बुधवार को तहसील कार्यलाय में प्रकरण प्रस्तुत कर दिया जाएगा। ग्रामीणों के बयान के बाद मुआवजा दिया जाएगा।



