ताजा खबर
एडवोकेट जनरल प्रफुल्ल भारत का इस्तीफा
17-Nov-2025 8:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 17 नवंबर। एडवोकेट जनरल प्रफुल्ल एन भारत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल रामेन डेका को अपना इस्तीफा सौंपा है।
सीएम सचिवालय के उच्च पदस्थ सूत्रों ने 'छत्तीसगढ़़' से चर्चा में एडवोकेट जनरल के इस्तीफे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि भारत ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है।
सीनियर एडवोकेट श्री भारत को सीएम विष्णु देव साय की अनुशंसा पर एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया था। वो रमन सिंह सरकार में भी एडिशनल एडवोकेट जनरल रह चुके हैं। भारत ने अपने पत्र में सीएम विष्णु देव साय और उनके मंत्रियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने ब्यूरोक्रेट्स और सहयोगियों का भी धन्यवाद दिया है, जिन्होंने कल्याणकारी राज्य के हितों की रक्षा के कठिन कार्य में मेरा सहयोग किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


