ताजा खबर

पंजाब कांग्रेस में कलह बढ़ी
12-Jan-2022 1:15 PM
पंजाब कांग्रेस में कलह बढ़ी

इंडियन एक्सप्रेस की एक और ख़बर के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को कहा है कि पार्टी को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए क्योंकि जब-जब कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, तब-तब हार मिली है.

पंजाब कांग्रेस में पहले से ही प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू बनाम चरणजीत सिंह चन्नी चल रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू आए दिन मुख्यमंत्री चन्नी को निशाने पर लेते रहते हैं.

चरणनजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को पंजाबी न्यूज़ चैनल के सवाल पर जवाब में यह बात कही है. चन्नी से पंजाब में कांग्रेस के मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने पर सवाल पूछा गया था.

चन्नी ने अपने जवाब में कहा, ''पार्टी ने 2017 में मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित किया तो जीत मिली. इसके पहले कांग्रेस ने सीएम उम्मीदवार घोषित नहीं किया तो हार मिली. जब भी पार्टी ने मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित नहीं किया तब हार मिली. इसलिए पार्टी को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए.

दूसरी तरफ़ मंगलावर को ही पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है, इसे जनता तय करेगी न कि आलाकमान. (bbc.com)


अन्य पोस्ट