ताजा खबर

एडीजी जीपी की गिरफ्तारी के बाद ईओडब्लू का कमांड सेंटर बदला
12-Jan-2022 11:35 AM
एडीजी जीपी की गिरफ्तारी के बाद ईओडब्लू का कमांड सेंटर बदला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  12 जनवरी। 
निलंबित एडीजी जीपी सिंह को हिरासत में लेने के बाद आगे की कार्रवाई करने एसीबी ने कमांड सेंटर बदल लिया है। ऐसा एसीबी मुख्यालय में मीडिया कर्मियों के जमावड़े को देखते हुए किया गया है। एसीबी अफसरों और गुडगांव से रवाना हुई टीम के बीच कोऑर्डिनेशन के लिए कमांडिंग सेंटर डायल 112 का चेंबर शिफ्ट किया गया है। सूत्रों के मुताबिक एडीजी को हिरासत में लेने के लिए आठ से 10 मेंबर एक डीएसपी की  अगुवाई में गुडग़ांव भेजे गए थे। गुडगांव से एडीजी को लेकर 2 गाडिय़ां रवाना हुई है बाई रूट आते हुए तीन से चार बज की संभावना है। रास्ते के सफर में अगर लेटलतीफी हुई तो ऐसी भी एडीजी को कोर्ट में कल पेश कर सकती है। डायल 112 कमांडिंग सेंटर में एसीबी चीफ आरिफ शेख का चेंबर है बताया जा रहा है सादी वर्दी में कर्मचारियों के आने के बाद यहां से सारे दस्तावेज दुरुस्त किए जा रहे हैं ताकि कोर्ट में बिना किसी विलंब किए ही एडीजी को पेश किया जा सके। सवालों के पुलिंदा के साथ एसीबी ने पुलिस रिमांड लेने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है।


अन्य पोस्ट