ताजा खबर

राजधानी में चार को ओमिक्रान की पुष्टि, दो यूएई से आए थे
11-Jan-2022 7:27 PM
राजधानी में चार को ओमिक्रान की पुष्टि, दो यूएई से आए थे

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी।
राजधानी रायपुर के चार लोगों में ओमिक्रान वैरियंट की पुष्टि हुई है। 15 दिन पहले भेजे गए सैंपल की टेस्ट रिपोर्ट आज आई है।

बताया जा रहा है कि यूनाइटेड अरब अमीरात से लौटे दो लोगों में ओमिक्रान की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दो अन्य लोगों में भी ओमिक्रान वैरियंट पाया गया है। रायपुर सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी की रिपोर्ट में भी ओमिक्रान पॉजिटिव पाया गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले छत्तीसगढ़ के सिर्फ बिलासपुर में एक व्यक्ति के सेंपल में ओमिक्रान की पुष्टि हुई थी। अब रायपुर में सीधे चार लोगों में ओमिक्रान वेरिएंट की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा जिन लोगों में नया वेरिएंट पाया गया है उनमें से दो बिना ट्रेवल हिस्ट्री वाले हैं।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मीडिया से कहा कि नए वेरिएंट से डरने की कोई जरूरत नहीं है। यहां उन्होंने पहली बार खुलासा किया कि पांच ओमिक्रान संक्रमितों में एक मैं भी हूं। दो दिन पहले ही मैं निगेटिव हो चुका हूं।


अन्य पोस्ट