ताजा खबर

नए मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने एक तिहाई ड्यूटी रोस्टर जारी नहीं किया, कर्मचारी विरोध में
11-Jan-2022 4:40 PM
नए मंत्रालय के  उच्च शिक्षा विभाग ने एक तिहाई ड्यूटी रोस्टर जारी नहीं किया, कर्मचारी विरोध में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी।
राज्य सरकार द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए  मंत्रालय और डायरेक्टोरेट में एक तिहाई स्टाफ के साथ संचालित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसके बावजूद कुछ विभागों ने इसके मुताबिक नया ड्यूटी रोस्टर जारी करने में हीलाहवाला कर रहे हैं। मिली शिकायतों के अनुसार उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा में ये आदेश जारी नहीं किए जा सके हैं। दूसरी ओर स्टाफ बसे न चलने से कर्मचारियों को पहले ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


अन्य पोस्ट