ताजा खबर

फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर तथा 60 से अधिक उम्र वाले कोमॉर्बिड व्यक्तियों को आज से लगेगा प्रिकॉशन डोज़
10-Jan-2022 8:36 AM
फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर तथा 60 से अधिक उम्र वाले कोमॉर्बिड व्यक्तियों को आज  से लगेगा प्रिकॉशन डोज़

सुबह 09 से शाम 05 बजे तक लगेंगे टीके

रायपुर, 10 जनवरी। जिले  के सभी फ्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर तथा 60 से अधिक उम्र वाले गंभीर बीमारी से को-मॉर्बिड व्यक्तियों को 10 जनवरी सोमवार से प्रिकॉशन डोज लगाने का अभियान शुरू किया जा रहा है।
कलेक्टर  बताया कि ऐसे सभी हेल्थ व फ्रंट लाइन वर्कर्स तथा को-मॉर्बिड व्यक्तियो जिनके दूसरे डोज की अवधि 9 माह पूर्ण हो गई है, को प्रिकॉशन डोज के रूप में एक अतिरिक्त डोज लगाया जाएगा। कलेक्टर  ने बताया कि 10 जनवरी से प्रारंभ इस अभियान के लिए जिला स्तर पर कार्ययोजना बनाई गई है. इसके लिए टीकाकरण केंद्रों में प्रिकॉशन डोज के पात्र हितग्राहियों को टीका लगाया जाएगा। कलेक्टर ने कार्यालय एवं संस्थान के पात्र सभी हितग्राहियों एवं परिवार के 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले को-मॉर्बिड हितग्राहियों का प्रिकॉशन डोज का टीकाकरण करवाने को कहा है।


अन्य पोस्ट