ताजा खबर

छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात पर मंडाविया ,सिंहदेव करेंगे रिव्यू
10-Jan-2022 8:34 AM
छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात पर मंडाविया ,सिंहदेव करेंगे रिव्यू

रायपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र भी अलर्ट मोड पर है। प्रमं मोदी के निर्देश पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ वर्चुअल बैठक में रिव्यू करेंगे। छत्तीसगढ़ में आज 2502 नए मरीज मिले प्रदेश में आज 102 लोग हुए स्वस्थ 31 हजार 71 टेस्ट हुए प्रदेश की पॉजिटिव दर 8.05 प्रतिशत 24 घंटे में 02 मरीज की मौत प्रदेश में एक्टिव केस 15464 जिलेवार मरीजों की संख्या रायपुर 830 कोरबा 246 रायगढ़ 227 दुर्ग 201 बिलासपुर 335 जांजगीर 190 राजनांदगांव 123 जशपुर 89 सरगुजा 58 धमतरी 46 कोरिया 24 बालोद 16 महासमुंद 15 बलौदाबाजार 14 दंतेवाड़ा 14 सुकमा 14 कांकेर 08 बलरामपुर 08 मुंगेली 08 कोंडागांव 07 सूरजपुर 06 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 06 बस्तर 05 गरियाबंद 04 कबीरधाम 03 बीजापुर 02 नारायणपुर 02 मरीज बेमेतरा में मिले। इनका इलाज होम आइसोलेशन में जारी है।


अन्य पोस्ट