ताजा खबर
राखड़ डंप करने वालों पर कार्रवाई के लिए एसपी को लिखा पत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर 9 जनवरी। चंद्रपुर के पूर्व विधायक स्वर्गीय युद्धवीर सिंह जूदेव की पत्नी संयोगिता सिंह चंद्रपुर क्षेत्र में सक्रिय हो गई हैं। उन्होंने जांजगीर-चांपा जिले के एसपी को पत्र लिखकर राखड़ की अवैध डंपिंग पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
पत्र में संयोगिता सिंह ने कहा है कि चंद्रपुर इलाके के ग्रामों में विभिन्न कंपनियों द्वारा राखड़ की अवैध डंपिंग की जा रही है। इस पर प्रतिबंध लगाया जाए और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। मालखरौदा के अनेक ग्रामों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि पंचायतों से बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए सड़क के किनारे अव्यवस्थित ढंग से कंपनियों ने रबड़ की डंपिंग की है। ऐसे कुछ प्रकरणों में छत्तीसगढ़ पर्यावरण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी ने कार्रवाई भी की है। मंडल ने आरकेएम पावर प्राइवेट लिमिटेड को दोषी पाकर 80 लाख 40 हजार का जुर्माना लगाया है। उक्त राशि जमा नहीं किए जाने पर उद्योग के विरुद्ध प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम के तहत बिजली काटने और उत्पादन बंद करने की कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है। इसी तरह ग्राम महुआ में मनमाने ढंग से फ्लाई एश को जीडी इस्पात एवं पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डंप किया जा रहा है। इस पर भी 27 लाख 90 हजार का जुर्माना प्रदूषण मंडल ने लगाया है।
उक्त कंपनियों के कृत्य से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। कई लोग सांस और फेफड़े की बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं। राखड़ लेकर चलने वाले वाहनों से धूल का गुबार उड़ रहा है जिससे लोगों का वाहन चलाना काफी मुश्किल हो रहा है। आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
संयोगिता सिंह ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेताओं की शह पर कंपनियों द्वारा मनमानी की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष युद्धवीर सिंह जूदेव का निधन हो गया था, जो चंद्रपुर से विधायक रहे हैं।


