ताजा खबर
मंत्रालय-एचओडी भवन में भी कोरोना का कहर, उपस्थिति आधी करने मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जनवरी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बाद पीएचई मंत्री रूद्र कुमार गुरू कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इससे परे मंत्रालयीन-एचओडी भवन के दो दर्जन से अधिक अफसर-कर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं। इन वजहों से सरकारी दफ्तरों में एक दिन के अंतराल में कर्मचारियों को बुलाने की मांग हो रही है।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव अभी कोरोना से उबर चुके हैं, लेकिन एक और मंत्री रूद्र कुमार गुरू भी पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पीएचई मंत्री के बंगले में कोरोना का कहर टूटा है। उनके ओएसडी समेत 6 लोग पॉजिटिव हो गए हैं। दूसरी तरफ, राज्य में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, और रायपुर में तो पाजिटिविटी दर 15 फीसदी पहुंच गई है। रोजाना दोगुने से अधिक मरीज आ रहे हैं। महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह भी कोरोना के चपेट में आ गए हैंl
बताया गया कि मंत्रालय और एचओडी भवन में कई अफसर-कर्मी पॉजिटिव हो गए हैं। एक-दो विशेष सचिव स्तर के अफसर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। एचओडी भवन में कोरोना का कहर टूट पड़ा है। कृषि दफ्तर में 8 अफसर-कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हैं। इसके अलावा नगरीय प्रशासन और अन्य दफ्तरों में भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के अध्यक्ष कमल वर्मा ने कहा कि एचओडी भवन में डेढ़ दर्जन से अधिक अधिकारी-कर्मचारी पॉजिटिव हो गए हैं।
वर्मा का मानना है कि यह संख्या लगातार बढ़ रही है, और इसको रोकने के लिए प्रशासनिक स्तर पर काम करने की जरूरत हैं। उन्होंने मांग की है कि अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति 50 फीसदी की जाए। साथ ही रैंडम ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने इस सिलसिले में सीएस को ज्ञापन भी दिया है। यह बात भी सामने आई है कि स्टाफ बस की वजह से भी संक्रमण फैल रहा है। वर्मा का कहना है कि 42 सीटर बस में 60 से अधिक कर्मचारी आते-जाते हैं। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना नामुमकिन है। जरूरत है कि कोरोना पर नियंत्रण के लिए तत्काल कड़े कदम उठाए जाए।


