ताजा खबर

स्कॉर्पियो पलटी, एक मौत
09-Jan-2022 12:24 PM
स्कॉर्पियो पलटी, एक मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 जनवरी।
रविवार की सुबह ग्राम राजाधार मोड़ के समीप भाटापारा-बलौदाबाजार सडक़ मार्ग की ओर से आ एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर  पलट गई, इसमें सवार एक महिला मौके पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार भाटापारा-बलौदाबाजार सडक़ मार्ग में ग्राम राजाधार मोड़ के पास स्कॉर्पियो वाहन चालक तेज गति से वाहन चलाते हुए रोड किनारे पलट गया। जिससे वाहन में सवार 7 लोगों में एक की मृत्यु हो गई है, एक गंभीर रूप से घायल है एवं एक को सामान्य चोट आई है। वाहन सवार सभी लोग भाटापारा से लवन टीईटी की परीक्षा देने जा रहे थे। मृतिका का नाम ज्योति ध्रुव निवासी भाटापारा बताया गया है।

इसकी जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो काफी तेज गति से  जा रही थी इसी दौरान यह घटना घटी।  स्कॉर्पियो की गति इतनी तेज थी की नियंत्रण खोने के बाद स्कॉर्पियो हवा में गोता खाते हुए जा पलटी। सभी घायलों को अस्पताल में ले जाया गया है।


अन्य पोस्ट