ताजा खबर
कोरोना: एक दिन में डेढ़ लाख से अधिक नए मामले सामने आए
09-Jan-2022 11:35 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भारत में रविवार को बीते 24 घंटों के दौरान 1.59 लाख से अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों का पता चला है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसमें बताया गया है कि एक दिन में 1,59,632 नए मामले सामने आए हैं जबकि 327 लोगों की मौत हुई है.
देश में सक्रिय मामलों की संख्या 5.90 लाख है जबकि कुल मौतों का आंकड़ा 4,83,790 हो चुका है.
ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले भी लगातार बढ़ने जारी हैं. देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल मामले 3,623 हो चुके हैं. इनमें से 1,409 लोग इस वैरिएंट से ठीक भी हो चुके हैं.
इस वैरिएंट से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र अब भी शीर्ष पर है जहां पर इस वैरिएंट के मामलों की संख्या 1 हज़ार के ऊपर पहुंच गई है. उसके बाद दिल्ली का नंबर है जहां पर इस वैरिएंट के 513 मामले पाए गए हैं. (bbc.com)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


