ताजा खबर

मिर्च तोड़ाई के लिए तेलंगाना जा रही बीजापुर की दो महिलाओं की मौत, बघेल ने दी 2-2 लाख की मदद
09-Jan-2022 10:17 AM
मिर्च तोड़ाई के लिए तेलंगाना जा रही बीजापुर की दो महिलाओं की मौत, बघेल ने दी 2-2 लाख की मदद

रायपुर, 9 जनवरी। तेलंगाना में हुए सड़क हादसे में बीजापुर की दो महिला मजदूरों की मृत्यु , सीएम बघेल ने परिजनों को दो-दो लाख रुपये की राशि दी

रायपुर,। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तेलंगाना के पेरूर के पास वाहन दुर्घटना में बीजापुर की  दो महिला मजदूरों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने इस घटना में मृतका टेलम लक्ष्मी पति श्
पायकुराम ग्राम पापनपाल और  तेलम बंडी पति  दुला ग्राम मिडते के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की है ।

 इस वाहन में मजदूर मिर्च तोड़ने के लिए बीजापुर से तेलंगाना के लिए जा रहे थे।


अन्य पोस्ट