ताजा खबर

स्कार्पियो पलटी, एक की मौत, सभी सवार, टैट की परीक्षा देने जा रहे थे
09-Jan-2022 10:17 AM
स्कार्पियो पलटी, एक की मौत, सभी सवार, टैट की परीक्षा देने जा रहे थे

रायपुर, 9 जनवरी। बलौदाबाजार जिले में आज सुबह-सुबह स्कॉर्पियो दुर्घटना का शिकार हो गई । स्कोर्पियो में सवार 7 लोगों में से 1 व्यक्ति की मौत हो गई । सभी लोग सीजी टैट की परीक्षा देने जा रहे थे । जानकारी के मुताबिक भाटापारा-बलोदाबाजार सडक मार्ग में ग्राम राजाधार मोड़ के पास  हुई।स्कॉर्पियो  चालक तेज गति से वाहन चला रहा था, और अनियंत्रित होने से गाड़ी पलट गई।  स्कार्पियो मे सवार 07 लोगों में एक की मृत्यु हो गई है। वाहन सवार सभी लोग भाटापारा से लवन टीईटी की परीक्षा देने जा रहे थे | मृतिका का नाम ज्योति ध्रुव निवासी भाटापारा बताया गया है ।


अन्य पोस्ट