ताजा खबर

देखें बाइक चोरी का वीडियो : समता कालोनी में घर के सामने से बाइक चोरी, चोर ने पहले सड़क पर नजर रखी,फिर। ले भागा
09-Jan-2022 9:13 AM
देखें बाइक चोरी का वीडियो : समता कालोनी में घर के सामने से बाइक चोरी, चोर ने पहले सड़क पर नजर रखी,फिर। ले भागा

रायपुर, 9 जनवरी। समता कालोनी के 11 एकड़ इलाका कहलाने वाले क्षेत्र से बीती रात एक बाइक चोरी क हो गई।यह चोरी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। यह इलाका राधाकृष्ण मंदिर के पास है।इसमें नजर आ रहा है कि चोर ने पहले 7-8 मिनट तक इलाके में लोगों की आमदरफ्त का आंकलन किया और फिर सूनेपन का फायदा उठाकर बाइक ले भागा। यह बाइक बजाज की सीबीजेड एक्स्ट्रीम नंबर सीजी 04 एमजे 0694 है। यह बाइक कारोबारी अशोक सिपाणि की बताई गई है।

वार्ड पार्षद अमर बंसल ने चोरी का वीडियो , सोशल मीडिया में वायरल कर लोगों को आगाह कर दिया है। साथ ही आजाद चौक, सरस्वती नगर पुलिस को भी सूचना दे दी। बंसल का कहना है कि इलाके में पिछले कुछ महीनों से राहगीरों से  चेन स्नेचिंग और मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। कुछ युवक झपट्टा मारकर ऐसी वारदात कर रहे हैं। पुलिस को सूचना देने के बाद भी, कार्रवाई नहीं हो ती।


अन्य पोस्ट