ताजा खबर

नाबालिग आईटीआई छात्रा को प्रेमी ने रेप करने के बाद जहर पिलाया, गिरफ्तार
08-Jan-2022 6:42 PM
नाबालिग आईटीआई छात्रा को प्रेमी ने रेप करने के बाद जहर पिलाया, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 8 जनवरी।
आईटीआई में अध्ययनरत नाबालिग छात्रा को उसके सहपाठी छात्र ने चाकू की नोक से डरा कर तब जहर पिला दिया जब वह रेप के बाद घर जाने की जिद करने लगी।

घटना चकरभाठा पुलिस थाना इलाके की है। 3 जनवरी को छात्रा अपनी सहेली के साथ बिल्हा स्टेशन पर उतरी। आरोपी पंकज लोनिया, जो पहले से ही उससे जान पहचान बना कर दोस्ती कर चुका था, उसे स्टेशन पर लेने के लिए पहुंचा। सहेली को दोनों ने बाइक पर उसके घर छोड़ा। उसके बाद आरोपी पंकज उसे बहला-फुसलाकर नजदीक के मुरूम खदान में लेकर गया। पीड़िता के साथ वहां उसने रेप किया। इसके बाद वह रोने लगी। जब उसने घर छोड़ देने के लिए कहा तो आरोपी ने एक धारदार चाकू निकाल ली और अपनी जेब से जहर की शीशी निकालकर उसे पीने के लिए कहा। आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करते हुए कहा कि वह खुद भी जहर पी लेगा। यह कहा कि हम दोनों साथ जियेंगे और मरेंगे। छात्रा को तो उसने जहर पिला दिया लेकिन खुद उसने नहीं पी। जब पीड़ित छात्रा की तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे वह मेन रोड लेकर आ गया और छोड़ कर भाग गया। राहगीरों ने उसे घर पहुंचाया। परिजनों ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया।

पीड़िता डिस्चार्ज होने के बाद अपने घर के सदस्यों के साथ थाना पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई।

चकरभाठा थाने के टीआई सुनील तिर्की के अनुसार आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध पोक्सो एक्ट और दुष्कर्म का जुर्म दर्ज किया गया है।


अन्य पोस्ट