ताजा खबर

तेलंगाना के पास मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 2 मौतें, 19 घायल
08-Jan-2022 6:06 PM
तेलंगाना के पास मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 2 मौतें, 19 घायल

मिर्ची तोडऩे जा रहे थे, बीजापुर के अलग-अलग गाँव के

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 8 जनवरी।
बीती रात मिर्ची तोडऩे पड़ोसी राज्य तेलंगाना जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप के पलटने से उसमें सवार 2 मजदूरों की मौत हो गई है,  वहीं 19 मजदूर घायल हो गए। उनका उपचार तेलंगाना के वारंगल व एटूनगरम में चल रहा है। मजदूर बीजापुर के अलग-अलग गाँव के हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम बीजापुर ब्लॉक के पापनपाल, चिन्तपल्ली, कचलारम, मूसालूर व मिडते से 23 मजदूर मिर्ची तोडऩे पड़ोसी राज्य तेलंगाना की ओर निकले थे। रात करीब 12 बजे तेलंगाना के पेरुर थाना से करीब 6 किलोमीटर पहले टेकलागुडम गांव के पास मजदूरों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस हादसे में वाहन में सवार पापनपाल निवासी लखमी तेलम व मिडते निवासी मांडी तेलम की मौत हो गई, वहीं 19 मजदूर घायल हो गए हैं, जिनमें 15 मजदूरों का इलाज वारंगल व 4 मजदूरों का इलाज एटूनगरम में चल रहा हैं।

बताया गया है कि वाहन में कुल 23 मजदूर सवार थे। मृतका लखमी का शव एटूनगरम व मांडी का शव वारंगल में पीएम के लिए रखा गया है।

पापनपाल के सरपंच विजय कुडिय़म ने बताया कि उन्हें जब रात दो बजे हादसे की खबर लगी तो वे मजदूरों की मदद के लिए सीधे घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। वहां पहुंच कर उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचवाया।

सरपंच कुडिय़म की माने तो यहां मजदूरों को काम का भुगतान नगद न देकर उनके खातों में किये जाने से मजदूर यहां काम न करके पड़ोसी राज्य में काम करना पसंद कर रहे हैं। उन्हें वहां नगद भुगतान किया जाता है। यही कारण है मजदूर रोजगार की तलाश में दीगर राज्य जाते हैं।


अन्य पोस्ट