ताजा खबर

छोटे झाड़ के जंगल में मंडी भवन, शासन से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
07-Jan-2022 12:14 PM
छोटे झाड़ के जंगल में मंडी भवन, शासन से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 जनवरी।
छोटे झाड़ के जंगल में पंचायत ने मंडी भवन के निर्माण का प्रस्ताव पारित कर दिया गया और जिला पंचायत ने इसके लिये राशि भी जारी कर दी। इस पर आपत्ति लगाते हुए एक जनहित याचिका दायर की गई है। हाईकोर्ट ने मामले में शासन से जवाब दाखिल करने कहा है।

सूरजपुर जिले के उच्चडीह में छोटे झाड़ के जंगल पर कृषि उपज मंडी भवन का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम के धर्मपाल राजवाड़े ने इसके खिलाफ जनहित याचिका दायर कर कहा है कि जंगल की जमीन का उपयोग के लिये वन से संबंधित उद्देश्यों के लिये हो सकता है। पटवारी रिपोर्ट में भी यह दर्शाया गया है कि यह छोटे झाड़ का जंगल है।


अन्य पोस्ट