ताजा खबर
हिन्दी अख़बार दैनिक जागरण ने पहले पन्ने पर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से चीन को दिए गए जवाब को पहले पन्ने पर जगह दी है. दैनिक जागरण की ख़बर के अनुसार, नए साल पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ़्रेंस में चीन के आक्रामक रवैए को ख़ारिज करने के साथ ही कहा कि सुरक्षा के हरसंभव क़दम उठाए जा रहे हैं.
भारत ने कहा कि चीन जिस क्षेत्र में पुल निर्माण कर रहा है, उस पर वह 60 सालों से ग़ैरक़ानूनी क़ब़्जा जमाए हुए है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने इसे कभी स्वीकार नहीं किया है. बागची ने कहा कि भारत ने पैंगोंग झील पर चीन की तरफ़ से पुल निर्माण की रिपोर्ट देखी है.
उन्होंने कहा कि भारत की इस पर नज़र बनी हुई है. बागची ने कहा कि भारत सरकार ने भी पिछले सात सालों में सीमा पर बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने के लिए बजट को काफ़ी बढ़ा दिया है. पहले के मुक़ाबले ज़्यादा सड़कों और पुलों का निर्माण किया गया है. इससे स्थानीय नागरिकों को भी मदद मिली है. उन्होंने कहा कि सरकार इन लक्ष्यों को लेकर प्रतिबद्ध है.


