ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 जनवरी। सीएम भूपेश बघेल ने शुक्रवार को पुलिस प्रशिक्षण अकादमी चंदखुरी में पुलिस उपअधीक्षकों के 10वें बैच के दीक्षांत समारोह में परेड की सलामी ली। इस मौके पर सीएम ने कहा- छत्तीसगढ़ पुलिस हर तरह की चुनौती से निपटने के लिए सक्षम है। राज्य के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित वातावरण देने सरकार प्रतिबद्ध है। सुकमा से लेकर सरगुजा तक एक भय मुक्त वातावरण का निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा- नए अफसरों का आत्मविश्वास शौर्य, और साहस राज्य की जनता को वह सबकुछ देगा जिसकी अपेक्षा रहती है।
बघेल ने कहा- आप यहां से संकल्प लेकर जाए कि एक अच्छे पुलिस अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाएंगे। इस दीक्षांत में 42 डीएसपी शामिल हुए। इस मौके पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय विकास मंत्री शिव डहरिया भी मौजूद थे।
गृहमंत्री पर होनी चाहिए कार्रवाई-भूपेश
दीक्षांत समारोह के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा- सुरक्षा में चूक हुई है, जांच होनी चाहिए, सबसे पहली कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्री पर होनी चाहिए।


