ताजा खबर

यूपी : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
07-Jan-2022 10:58 AM
यूपी : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

चंदौली, 7 जनवरी | वाराणसी के साइबर क्राइम सेल ने चंदौली जिले के संजय राव नाम के एक व्यक्ति को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए हिंदू धर्म, ब्राह्मणों और पुलिस के खिलाफ आपत्तिजनक संदेश पोस्ट कर नफरत फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। निरीक्षक साइबर अपराध वाराणसी जोन राहुल शुक्ला ने बताया कि पर्याप्त साक्ष्य एकत्र करने के बाद चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के कालीमहल के संजय राव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने राव द्वारा इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड भी बरामद किए हैं।

पुलिस ने कहा कि राव ने ट्विटर अकाउंट बनाने के बाद सितंबर 2021 से हिंदू धर्म, ब्राह्मणों और पुलिस के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणियां पोस्ट करना शुरू कर दिया था।

इस संबंध में नवंबर में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और वाराणसी अंचल की साइबर क्राइम सेल ने मामले की जांच की थी।

राव ने बताया कि अलीगढ़ से बीटेक पास करने के बाद भी उन्हें मनचाही नौकरी नहीं मिल रही थी, जिससे वह परेशान हो गए और ट्विटर अकाउंट बनाकर धर्म, जाति और अधिकारियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।(आईएएनएस)


अन्य पोस्ट