ताजा खबर
TWITTER.COM/USPACIFICFLEET
भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान, कनाडा और दक्षिण कोरिया की नौसेनाएं पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में स्थित गुआम में एक बड़े पनडुब्बी रोधी युद्ध अभ्यास (एएसडब्ल्यू) में हिस्सा ले रही हैं.
अमेरिकी नौसेना के सातवें फ्लीट ने कहाकि “सी ड्रैगन 22” अभ्यास प्रमुख तौर पर पनडुब्बी रोधी युद्ध प्रशिक्षण और अभ्यास पर केंद्रित है.
अमेरिकी नौसेने ने बयान जारी कर कहा, “ ‘गोल्डन सोर्ड्समैन’ और ‘द ट्राइडेंट्स’ से दो यूएस नेवी पी-8ए पसाइडन एयरक्राफ़्ट ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत, जापान समुद्री आत्मरक्षा बल और दक्षिण कोरिया के साथ सी ड्रैगन 22 अभ्यास कर रही है.”
छह देशों के बीच बुधवार से शुरू होने वाला ये युद्धाभ्यास हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच हो रहा है.
अमेरिकी सैन्य टुकड़ी के प्रभारी अधिकारी ब्राज़ कैनेडी ने कहा,“इस युद्धाभ्यास से उन देशों की नौसेनाओं के साथ भी एएसडब्ल्यूरणनीति, तकनीकों और प्रक्रियाओं का अभ्यास संभव है जिनके साथ हमें अक्सर काम करने का मौका नहीं मिलता.”
इससे पहले भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की नौसेनाओं ने मालाबार नौसेना युद्धाभ्यास किया था.
चार देशों के समूह क्वाड में भी भारत, ऑस्ट्रिलया और जापान शामिल हैं. चीन इस समूह को लेकर आशंका जाहिर करता रहता है. (bbc.com)


