ताजा खबर

आप तो केवल राजनीति चमकाने गए थे
06-Jan-2022 6:47 PM
आप तो केवल राजनीति चमकाने गए थे

    भूपेश का मोदी पर तीखा हमला       

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 5 जनवरी।
सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी के पंजाब के सीएम पर बयान का तीखा प्रतिवाद किया है, और कहा कि सुरक्षा तो केवल एक बहाना है, आप तो केवल राजनीति चमकाने गए थे।

राजीव भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा चिंता और जाम में फंसने की बात पर उन्होंने कहा, "ये बयान देते हैं प्रधानमंत्री कि मैं सुरक्षित लौट आया हूं, इसलिए धन्यवाद. आपको कौन सा ख़तरा हो गया था? क्या आपकी गाड़ी पर पथराव हो गया था? क्या आपको काले झंडे दिखाए गए? ऐसी कौन सी घटना घट गई थी कि आपको ये बयान देने की ज़रूरत पड़ गई? इसका मतलब ये है कि आप विशुद्ध रूप से राजनीति कर रहे हैं? सुरक्षा तो केवल एक बहाना है, आप वहां केवल राजनीति चमकाने गए थे. इसके अलावा आपका मक़सद और कुछ भी नहीं. इससे पहले क्या प्रधानमंत्री जाम में नहीं फंसे थे, मेट्रो का उद्घाटन करने गए थे 2017 में तो क्या जाम में नहीं फंसे थे. क्या दिल्ली में दो बार आप जाम में नहीं फंसे थे? तब आपके लोग कहते थे कि प्रधानमंत्री भी आम नागरिक की तरह हैं."

भूपेश बघेल ने आगे कहा, "मुख्य बात ये थी कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भीड़ थी ही नहीं. जहां 14 महीने से पंजाब और हरियाणा के किसान सिंघु बॉर्डर में बैठे हुए थे, जहां 700 किसानों की शहादत हो जाती है, पूरे पंजाब के गांव-गांव में प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के ख़िलाफ़ वातावरण है, उसको आप जान रहे हैं, उसके बावजूद आप सड़क मार्ग से जाने का फ़ैसला करते हैं. वो भी अचानक. 100 किलोमीटर जाने के बाद ये पता चलता है कि वहां 700 लोग ही इकट्ठा हैं."


अन्य पोस्ट