ताजा खबर

अगर पीएम की जान को खतरा था तो रैली करने क्यों गए थे?
06-Jan-2022 4:08 PM
 अगर पीएम की जान को खतरा था तो रैली करने क्यों गए थे?

  सीएम ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा चन्नी सरकार को अपदस्थ करने की कोशिश   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जनवरी।
सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी की सूरक्षा को लेकर पंजाब सरकार को क्लीन चिट दी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने पूरी सुरक्षा दी थी, लेकिन पीएम ने हेलीकॉप्टर के बजाए सडक़ मार्ग से जाने का फैसला लिया, और यह घटनाक्रम सामने आया। सीएम ने सवाल उठाया किअगर पीएम की जान को खतरा था तो रैली करने क्यों गए थे? उन्होंने पूछा कि सुरक्षा में लापरवाही हुई है, तो पीएमओ, और केंद्रीय एजेंसियों पर क्या कार्रवाई हो रही है?

पंजाब में पीएम का काफिला रूक जाने के बाद हो रहे राजनीतिक विवाद पर सीएम श्री बघेल अपने दो मंत्रियों रविन्द्र चौबे व डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम के साथ राजीव भवन में मीडिया से रूबरू हुए, और पंजाब सरकार के समर्थन में आगे आए।
उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा देश की सर्वाेच्च प्राथमिकता में है, और इसमें समझौता नहीं होना चाहिए। सुरक्षा में चूक की वजह से प्रधानमंत्री खोए हैं। इसलिए सुरक्षा में सुधार करते चले गए। पीएम के काफिले के रूकने का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम पूरे देश के है, चाहे किसी भी पार्टी के हों। पंजाब सरकार ने पूरी सुरक्षा दी थी। पंजाब सरकार ने 20 आईपीएस और 10 हजार जवानों को सुरक्षा में तैनात किया था।

बघेल ने कहा कि सडक़ मार्ग जाने का फैसला भी प्रधानमंत्री ने ही अचानक लिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय में भटिंडा से फिरोजपुर तक  सडक़ मार्ग से जाने का प्लान पीएम के भटिंडा पहुंचने के बाद बताया गया। इतने कम समय में 130-140 किमी लंबे रास्ते को घेर पाना संभव नहीं है। अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने 30 से 40 किमी का सफर कार से नहीं किया। सुरक्षा एक बहाना है आपने (मोदी) राजनीति चमकाने के लिए यह फैसला किया। सभा में भीड़ नहीं आई। वहां मात्र 6-7 सौ लोग ही मौजूद थे। इन लोगों को पता चल गया है कि पंजाब और उत्तरप्रदेश में साफ होने वाले हैं।  

सीएम ने आगे कहा कि मौसम की खराबी की वजह से कई रैलियां रद्द हुई है। यूपी में योगी आदित्यनाथ, और प्रियंका गांधी ने अपनी रैलियां रद्द की है। ऐसे में कौन सी आफत आ गई थी कि खराब मौसम में कार्यक्रम बना लिया। उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि वो विशुद्ध रूप से राजनीति चमकाने गए थे, और कुछ भी नहीं। उन्होंने कहा कि मेट्रो के उद्घाटन मौके के अलावा पहले भी दो बार दिल्ली में जाम में फंसे थे। बघेल ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में दलित सीएम बना है यह आपको बर्दाश्त नहीं हो रहा है। उन्होंने तीखे लहजे में कहा कि पंजाब में पहले भी जमीन नहीं थी, और अब खत्म हो गई है।

सीएम ने सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल खड़े किए, और कहा कि यह कार्यक्रम तैयार करने वालों, आईबी और प्रधानमंत्री की सुरक्षा एजेंसियों विफलता है। उन्होंने कहा कि मौसम खराब था, तो हेलिकॉप्टर से जाने के बजाए सडक़ मार्ग से जाने का प्रोग्राम बनाकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा को खतरे में क्यों डाला गया है। उन्होंने झीरम कांड का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में तो झीरम कांड में एक पूरी पीढ़ी खत्म हो गई। जहां सुरक्षा देना चाहिए था,  वहां नहीं दिया गया। सरकार को बर्खास्त नहीं किया गया। साफ है कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार धारा 356 लगाकर अपदस्थ करने की कोशिश की जा रही है।
 

 


अन्य पोस्ट