ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 6 जनवरी। भिलाई नगर निगम के पांचवें महापौर नीरज पाल बन गए हैं और बंटी गिरिवर साहू सभापति बने। नीरज ने भाजपा के महेश वर्मा को हराया, वहीं गिरवर बंटी साहू ने पूर्व सभापति को परास्त किया।
आज भिलाई नगर निगम के लिए कांग्रेस के द्वारा महापौर के लिए नीरज पाल एवं सभापति के लिए बंटी साहू को प्रत्याशी बनाया गया और मतदान में नीरज पाल को 44 पार्षदों का समर्थन मिला, जबकि भाजपा के महेश वर्मा को 22 वोट और निर्दलीय योगेश साहू को 4 मत मिले हैं। सभापति पद के लिए कांग्रेस के बंटी गिरिवर साहू 44, श्यामसुंदर राव को 22 और निर्दलीय अनीता अजय साहू को 4 मत मिले हैं।

कांग्रेस हाईकमान के निर्णय से नाराज कांग्रेस पार्षद सुभद्रा सिंह ने भी महापौर के लिए नामांकन दाखिल किया था, परंतु उनका नामांकन निरस्त हो गया। इसके पश्चात वे निगम परिसर से ही बाहर चली गईं, पर पुन: आकर मतदान में भाग लिया।
इसके पूर्व नगर पालिक निगम भिलाई के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आज सुबह 10 बजे तय समय पर प्रारंभ हुआ। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सभी पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान रखते हुए कलेक्टर भुरे ने पार्षदों को 5-5 की संख्या में शपथ दिलवाई।
शपथ के साथ ही भिलाई निगम में भी महापौर व सभापति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई और महापौर तथा सभापति प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले बाद मतदान शुरू हुआ। प्रशासन द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार 11 से 12 के बीच नामांकन दाखिल किया गया। 12 से 1 के बीच नामांकन पत्रों की जांच बाद 1 से 2 के बीच पार्षद महापौर व सभापति चुनने मतदान हुआ।


