ताजा खबर

पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री को पूरी सुरक्षा दी, मोदी राजनीति कर रहे-भूपेश
06-Jan-2022 2:27 PM
पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री को पूरी सुरक्षा दी, मोदी राजनीति कर रहे-भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जनवरी।
सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार को क्लीन चिट दी है। कांग्रेस भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बघेल ने कहा कि पंजाब सरकार ने 20 आईपीएस अफसरों के साथ 10 हजार जवानों को तैनात किया था। लेकिन पीएमओ ने हेलीकॉप्टर से ले जाने के बजाय सडक़ मार्ग से ले जाने का फैसला किया, और यह घटनाक्रम सामने आया।

बघेल ने कहा कि सडक़ मार्ग जाने का फैसला भी प्रधानमंत्री ने ही अचानक लिया। उन्होंने प्रश्न उठाया कि अब तक किसी भी प्रधानमंत्री ने 30 से 40 किमी का सफर कार से नहीं किया। सुरक्षा एक बहाना है आपने (मोदी) राजनीति चमकाने के लिए यह फैसला किया। पंजाब का दलित मुख्यमंत्री आपको बर्दाश्त नहीं हो रहा।


अन्य पोस्ट