ताजा खबर

सीडीएस जनरल रावत के हेलिकॉप्टर हादसे की जांच रिपोर्ट रक्षा मंत्री को मिली
06-Jan-2022 11:58 AM
सीडीएस जनरल रावत के हेलिकॉप्टर हादसे की जांच रिपोर्ट रक्षा मंत्री को मिली

अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस की एक ख़बर के अनुसार, जिस हेलिकॉप्टर क्रैश में भारत के पहले चीफ़ ऑफ डिफेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत समेत 14 लोगों की मौत हुई थी, उसका कारण ख़राब मौसम हो सकता है.

आठ दिसंबर को तमिलाडु के कुन्नूर में हुई इस दुर्घटना की जांच रिपोर्ट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सौंपी गई है. इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि जांच में हादसे की वजह के रूप में मानवीय चूक या तकनीकी ख़राबी की बात ख़ारिज कर दी गई है.

हालांकि अभी तक इस जांच रिपोर्ट को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. कहा जा रहा है कि अचानक आए बादलों के झुंड के कारण यह हादसा हुआ होगा.

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल वीआर चौधरी और हेलिकॉप्टर दुर्घटना की जांच कर रही ट्राई सर्विस समिति के प्रमुख एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह ने सीडीएस जनरल रावत के हेलिकॉप्टर हादसे से जुड़ी जांच रिपोर्ट को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर पहुँचे थे. (bbc.com)


अन्य पोस्ट