ताजा खबर

भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से पहली मौत
06-Jan-2022 11:58 AM
भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से पहली मौत

हिन्दी अख़बार दैनिक जागरण ने पहले पन्ने पर भारत में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से पहली मौत की ख़बर पहले पन्ने पर लगाई है.

इस ख़बर की हेडिंग है- देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट से पहली मौत. अख़बार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, सरकार ने बुधवार को देश में कोरोना ओमिक्रॉन वेरिएंट से जुड़ी पहली मौत की पुष्टि की है.

राजस्थान के उदयपुर में पिछले हफ़्ते एक बुज़ुर्ग की मौत हुई थी. इस बुज़ुर्ग के ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

भारत में ओमिक्रॉन के मामले भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 149 नए मामले मिले. भारत में ओमिक्रॉन के अब तक कुल 2,284 मामले हो गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उदयपुर में जो मौत हुई है, वो तकनीकी रूप से ओमिक्रॉन से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन पॉजिटिव रिपोर्ट आने से पहले ही व्यक्ति की मौत हो गई थी.

बुज़ुर्ग व्यक्ति को पहले से ही शुगर और अन्य गंभीर बीमारियां थीं. अग्रवाल ने कहा, हमारे दिशानिर्देशों में कहा गया है कि यदि संक्रमित व्यक्ति की मौत होती है तो उसे कोरोना से ही मौत माना जाता है. इसी तरह अगर किसी व्यक्ति को उसकी मौत के बाद भी ओमिक्रॉन संक्रमित पाया जाता है, उसे ओमिक्रॉन पॉजिटिव केस ही माना जाएगा. (bbc.com)


अन्य पोस्ट