ताजा खबर

दो मासूमों को लेकर 15 दिन से ठंड में सड़क पर भटक रही थी महिला, एसपी ने दिलाया आश्रय
06-Jan-2022 11:05 AM
दो मासूमों को लेकर 15 दिन से ठंड में सड़क पर भटक रही थी महिला, एसपी ने दिलाया आश्रय

बिलासपुर, 6 जनवरी। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस ने मानवीय पहल करते हुए गौरेला में बीते 15 दिन से अपने ढाई और चार साल के बच्चों को लेकर भटक रही महिला को पुलिस अधीक्षक की पहल से बिलासपुर के एक आश्रय स्थल में जगह दिलाई है।

4 जनवरी को डायल 112 में सूचना आई कि एक अज्ञात महिला जिसके साथ दो बच्चे हैं, भटक रही है। पुलिस जवान दुर्गेश प्रजापति ने यह सूचना थाना प्रभारी युवराज तिवारी को दी। उन्होंने उसे थाना परिसर में बुलाकर नाम पता पूछा लेकिन वह नहीं बता पाई। वह महिला किसी से बात करने की इच्छुक नहीं थी। विषम परिस्थितियों को देखते हुए इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल को दी गई। उन्होंने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए महिला व बच्चों के पुनर्वास के लिये प्रयास किया। अंततः तीनों को बिलासपुर के एक संरक्षण गृह में उन्हें प्रवेश दिलाया गया है। कड़कड़ाती ठंड में खुले में भटक रही महिला और उनके दोनों बच्चे अब सुरक्षित और खुश हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी को अपने स्तर पर जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने की कोशिश कर मानवता का परिचय देना चाहिये।   


अन्य पोस्ट