ताजा खबर

नुसरत जहां और निखिल जैन: प्यार और शादी से अलगाव तक, कहानी पूरी फ़िल्मी है
10-Jun-2021 9:31 AM
नुसरत जहां और निखिल जैन: प्यार और शादी से अलगाव तक, कहानी पूरी फ़िल्मी है

नुसरत जहां और निखिल जैन, इमेज स्रोत,SANJAY DAS/BBC


-प्रभाकर मणि तिवारी

बांग्ला फ़िल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री नुसरत जहां ने दो साल पहले काफ़ी सुर्ख़ियां बटोरी थीं.

इसकी वजह थी, अभिनय से राजनीति में क़दम रखते हुए वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी के टिकट पर उनकी बशीरहाट संसदीय सीट से बड़े अंतर से जीत और उसके महीने भर के भीतर ही एक मारवाड़ी व्यापारी निखिल जैन के साथ तुर्की में की गई शादी.

उसके बाद कभी दुर्गापूजा के मौक़े पर ढोल बजा कर तो कभी अपने बयानों के जरिए वे लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहीं. अब वे एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं.

लेकिन इस बार वजह अलग है. उन्होंने अपने पति निखिल जैन पर तमाम आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी शादी क़ानूनी तौर पर वैध नहीं थी.

पश्चिम बंगाल की शायद सबसे चर्चित जोड़ियों में शुमार नुसरत-निखिल के आपसी संबंधों के इस अंजाम तक पहुँचने की पहले किसी ने कल्पना तक नहीं की होगी. अभिनेत्री नुसरत की निजी ज़िंदगी भी किसी फ़िल्मी कहानी जैसी दिलचस्प बन गई है जिसमें रोज़ नए मोड़ आ रहे हैं.

नुसरत जहां और निखिल जैन
इमेज स्रोत,SANJAY DAS/BBC

लोकसभा की वेबसाइट पर पति का नाम
नुसरत ने अपने फ़िल्मी करियर में भी ऐसी कई भूमिकाएं निभाईं होंगी. लेकिन शायद तब उनको भी पता नहीं होगा कि रील लाइफ़ एक दिन उनकी रियल लाइफ़ यानी असली जीवन में भी दोहराया जाएगा.

नुसरत ने दावा किया है कि उन्होंने कभी निखिल से शादी नहीं की थी.

लेकिन लोकसभा की वेबसाइट पर पश्चिम बंगाल के सांसद के तौर पर दर्ज उनके नाम के सामने विवाहित और पति का नाम निखिल जैन लिखा है.

लेकिन आख़िर यह विवाद शुरू कैसे हुआ? दरअसल, नुसरत और उनके पति निखिल में अनबन की ख़बरें तो बीते कोई छह महीनों से छन-छन कर सामने आ रही थीं. लेकिन नुसरत या निखिल ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की थी.

उसके बाद बीजेपी नेता यश दासगुप्ता, जो बीते चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार थे, से नज़दीकियां बढ़ने की भी ख़बरें आईं. बीते दिनों इन दोनों ने एक साथ अजमेर शरीफ़ समेत कई शहरों के दौरे किए.

नुसरत जहां और यश दासगुप्ता
इमेज स्रोत,SANJAY DAS/BBC

तसलीमा नसरीन की फ़ेसबुक पोस्ट

लेकिन हाल में नुसरत के गर्भवती होने की ख़बरों के बाद यह विवाद अचानक तेज़ हो गया. नुसरत और निखिल पिछले छह महीने से अलग-अलग रह रहे हैं. ऐसे में कई तरह के सवाल पूछे जाने लगे.

इन सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश में इस दंपति के निजी जीवन की परतें धीरे-धीरे उधड़ने लगीं और यह काम किसी और ने नहीं बल्कि नुसरत ने ख़ुद शुरू किया.

बीते पाँच दिनों से इस मुद्दे पर तमाम क़यास लगाए जा रहे थे कि नुसरत के गर्भ में पलने वाले बच्चे का पिता कौन है.

जानी-मानी लेखिका तसलीमा नसरीन ने भी अपने एक फ़ेसबुक पोस्ट में इस मामले पर लिखा था कि अगर यह अफ़वाह सच हैं तो क्या निखिल और नुसरत का तलाक़ होना ही बेहतर नहीं है?

उसके बाद ही नुसरत ने दावा किया कि उन्होंने निखिल के साथ शादी ही नहीं की थी. उनका कहना था कि यह शादी नहीं बल्कि एक लिव-इन-रिलेशनशिप था. इसलिए इस मामले में तलाक़ का सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि हमारा अलगाव काफ़ी पहले ही हो चुका है.

नुसरत जहां और यश दासगुप्ता
इमेज स्रोत,SANJAY DAS/BBC

अंतरधार्मिक विवाह
बुधवार को यहां जारी एक बयान में टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने कहा कि निखिल जैन के साथ उनकी शादी कभी वैध नहीं थी क्योंकि भारत में अंतरधार्मिक विवाह को विशेष विवाह अधिनियम के तहत मान्यता की ज़रूरत होती है, जो उनके मामले में कभी नहीं हुआ.

नुसरत की दलील है, "चूंकि विवाह क़ानूनी, वैध और टिकाऊ नहीं था, इसलिए तलाक़ का कोई सवाल ही नहीं है. हमारा अलगाव बहुत पहले हो गया था, लेकिन मैंने इसके बारे में बात नहीं की क्योंकि मैं अपनी निजी ज़िंदगी को अपने तक ही सीमित रखना चाहती थी."

नुसरत जहां ने जून, 2019 में तुर्की में व्यवसायी निखिल जैन से शादी की थी. उन्होंने उसी साल लोकसभा चुनाव जीतकर अपनी राजनीतिक पारी भी शुरू की थी. बाद में कोलकाता में आयोजित रिसेप्शन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुई थीं.

शादी के बाद कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक रहा. लेकिन बाद में निजी संबंधों में दरार की अटकलें लगने लगीं. नुसरत और बीजेपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरने वाले अभिनेता यश दासगुप्ता की नज़दीकियों की चर्चा होने लगी.

इमेज स्रोत,SANJAY DAS/BBC

निखिल जैन का क्या कहना है
नुसरत ने अपने बयान में निखिल जैन का नाम लिए बिना अपने बैंक खातों से धन की अवैध निकासी का भी आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि अलगाव के बाद भी निखिल जैन उनके खाते से पैसे निकाल रहे हैं.

निखिल जैन कोलकाता के एक व्यवसायी हैं और दोनों की मुलाक़ात शादी से एक साल पहले कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी.

नुसरत के गर्भवती होने के बाद निखिल ने एक स्थानीय टीवी चैनल से बातचीत में कहा था कि उनको इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं. वे लंबे अर्से से नुसरत के संपर्क में नहीं हैं.

इमेज स्रोत,SANJAY DAS/BBC

निखिल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि उन्होंने कोलकाता में नुसरत से अलग होने की अर्ज़ी दायर की है. मामला अदालत में होने की वजह से उन्होंने इस मुद्दे पर विस्तार से कुछ कहने से मना कर दिया.

उनका कहना था, "मैं बीते साल नवंबर से ही नुसरत से अलग रह रहा हूं. जिस दिन मुझे पता चला कि नुसरत किसी और के साथ रहना चाहती हैं, मैंने उसी दिन दीवानी मामला दायर किया था. विवाह का पंजीकरण नहीं होने की वजह से मैंने शादी ख़ारिज करने की अपील की है. जुलाई में इस मामले की सुनवाई होगी."

टॉलीवुड के नाम से मशहूर बांग्ला फ़िल्म उद्योग के साथ ही राजनीतिक हलक़ों में भी इस विवाद को काफ़ी हैरत से देखा जा रहा है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट