ताजा खबर

एमबीबीएस की परीक्षा स्थगित करने के खिलाफ याचिका, एनएमसी और राज्य सरकार को नोटिस
10-Jun-2021 8:23 AM
एमबीबीएस की परीक्षा स्थगित करने के खिलाफ याचिका, एनएमसी और राज्य सरकार को नोटिस

बिलासपुर 10 जून। एमबीबीएस परीक्षा में हो रही देरी के खिलाफ छात्रों की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार व नेशनल मेडिकल कमीशन से जवाब मांगा है। प्रदेश के एमबीबीएस एग्जाम में हो रहे विलंब को लेकर 2017 बैच के मेडिकल छात्र पारस गुप्ता व अन्य ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा है कि प्रदेश में एमबीबीएस की परीक्षा बार-बार स्थगित की जा रही है जिससे छात्रों को भविष्य में परेशानी होगी। जबकि मध्यप्रदेश और राजस्थान में एमबीबीएस की परीक्षाएं ली जा चुकी है। याचिका पर अगली सुनवाई 18 जून को होगी।


अन्य पोस्ट