कोरिया

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी की कार्यकारिणी घोषित
14-Jul-2021 6:48 PM
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी की कार्यकारिणी घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 14 जुलाई।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नजीर अजहर एवं विधायक डॉ. विनय जायसवाल की अनुशंसा पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी की कार्यकारिणी सूची जारी कर सभी को सम्मान के साथ कर्मबध्य करते हुए एक बड़ी जिम्मेदारी का दायित्व सौंपा है, जो आने वाले समय में मिली जिम्मेदारी का मजबूती से निर्वाहन करते हुए ब्लॉक की टीम को और भी मजबूत करेंगे।

ब्लॉक अध्यक्ष ने मंथन के बाद पहली बार ब्लॉक के बड़े पदों के सही निर्वाहन का जिम्मा युवा नेताओं के कंधो रखा है। सूची जारी होने के बाद कार्यकताओं में भारी उत्साह बना हुआ है। वहीं वरिष्ठों ने भी जारी सूची की सराहना की जा रही है। 

जारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए पुन: सुभाष कश्यप को इस बड़े पद का जिम्मा दिया गया, तो उनकी टीम में अनिल कुमार जैसे युवा नेता को सयुक्त महामंत्री की जिम्मेदारी से नवाजा गया है। जिसकी जानकारी मिलते ही उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा। इस खुशी को उनके समर्थक एक दूसरे को गले लगाते हुए मिठाई बाट एवं आतिशबाजी कर आपस में मिली जिम्मेदारी को पूरी मजबूती के साथ निर्वाहन करने की बात कर रहे है और अपने वरिष्ठों का आभार व्यक्त करते हुए सभी के साथ कदम से कदम मिला कर चलते हुए ब्लॉक की गतिविधियों को हर संभव मजबूती प्रदान करने की बात कह रहे है।

 


अन्य पोस्ट