कोरिया

जिपं अध्यक्ष ने की कलेक्टर से शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 11 जुलाई। कलेक्ट्रेट कार्यालय बैकुण्ठपुर के नजूल भू अभिलेख शाखा रसीद काउंटर में कार्यरत लिपिक द्वारा आवेदकों से दुव्र्यवहार करने एवं अतिरिक्त राशि मांगने का आरोप लगा है। कोरिया जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह ने इस तरह के मामले को गंभीरता से लेते हुए गत दिवस कलेक्टर कोरिया को शिकायत पत्र देकर संबंधित लिपिक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।
जिला पंचायत के अध्यक्ष रेणुका सिंह ने कलेक्टर को सौंपे अपने शिकायत में उल्लेख किया है कि कलेक्ट्रेट कार्यालय के प्रतिलिपि शाखा के रसीद काउंटर में कार्यरत एक लिपिक द्वारा आवेदकों के रसीद काटने में जानबूझकर लेट लतीफी की जाती है। स्थानीय आवेदकों के निवेदन करने के बावजूद अतिरिक्त राशि की मांग की जाती है और जब कोई इसका विरोध करते है तो अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया जाता है जिससे आवेदकों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचता है।
अध्यक्ष रेणुका ने अपने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि गत 23 जून 2021 को प्रत्यक्ष रूप से हितग्राही के सेटलमेंट रिकार्ड संबंधी पर्ची कटाये जाने के बावजूद रिकार्डों की मांग करने पर एक आवेदक को भला बुरा सुनाया गया और पैसों की मांग की गयी। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा उपस्थित होकर दी गयी।
उन्होंने अपने शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि इस संबंध में संबंधित लिपिक से टेलीफोन से संपर्क किये जाने पर उसने कहा कि मंै किसी से बात नहीं करती जो करना है कर सकते हो, कहा गया। कलेक्टर कार्यालय में इस तरह शासकीय कर्मी द्वारा लोगों से दुव्र्यवहार किया जा रहा है और अवैध रूप से राशि की वसूली की जाती है।
लंबे समय से चल रहा अवैध वसूली का खेल
बताया जाता है कि कलेक्टर कार्यालय के प्रतिलिपि शाखा में भले ही अवैध वसूली की शिकायत कलेक्टर के समक्ष अभी की गयी है, लेकिन कलेक्टर कार्यालय के प्रतिलिपि शाखा में लंबे समय से रिकार्ड निकलवाने के नाम पर उक्त शाखा के जिम्मेदार कर्मियों अवैध वसूली की जाती रही है। जरूरतमंद आवेदक अपना काम जल्द करवाने के चक्कर में जितनी राशि की रसीद कटती है उसके अतिरिक्त राशि देते रहे हैं, ताकि उनका कार्य आसानी से जल्द हो सके। यही कारण है कि कोई भी आवेदक इस तरह के अवैध वसूली को लेकर कभी अधिकारी से शिकायत नहीं की गयी, लेकिन अतिरिक्त राशि वसूली के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जाने लगा, तब जाकर अब शिकायत कलेक्टर के पास पहुंची। जिस पर कलेक्टर को जॉच करने की जरूरत है।
ग्रामीण आवेदक होते हैं परेशान
कलेक्ट्रेट कार्यालय के प्रतिलिपि शाखा में आये दिन जिले के दूर दराज के इलाकों से ग्रामीण अपनी आवश्यकता के लिए भूमि के पुराने रिकार्ड निकलवाने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित प्रतिलिपि शाखा में पहुंचते हैं। दूर दराज के आवेदक यहां आकर जमीन की पुराने रिकार्ड के लिए आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क का रसीद कटवाते हैं, लेकिन इतने में उन्हें जल्द नकल नहीं दी जाती।
ऐसे आवेदकों को कई दिन बाद बुलाया जाता है और अगली बार आने के बाद उसके बाद की तारीख दी जाती है, जिससे कि कई बार आवाजाही से आवेदक परेशान हो जाता है और आवेदक ऐसी स्थिति में अतिरिक्त शुल्क देने को तैयार हो जाता है। जब कोई आवेदक निर्धारित शुल्क के अलावा मांगी गयी अतिरिक्त राशि दे देते हंै तो उनका काम जल्द हो जाता है। यही कारण है कि हर कोई अपना कार्य जल्द कराने के लिए अतिरिक्त राशि दे देते है और इसकी शिकायत कहीं नहीं करते। ऐसा कलेक्ट्रट कार्यलय के प्रतिलिपित शाखा में लंबे समय से चल रहा है।