कोरिया

पति की मौत के लंबे इंतजार के बाद मिली अनुकंपा नियुक्ति
06-Jul-2021 9:08 PM
पति की मौत के लंबे इंतजार के बाद मिली अनुकंपा नियुक्ति

छत्तीसगढ़ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 6 जुलाई।
पति की मौत के लंबे इंतजार के बाद नगर पालिका अध्यक्ष व सीएमओ ने उसकी पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति आदेश सौंपा। 
नपा मनेंद्रगढ़ में पुरानी बस्ती वार्ड क्र. 17 निवासी स्व. श्याम बहादुर सिंह भृत्य के पद पर कार्यरत थे। एक अक्टूबर 2018 को उनका निधन हो गया था। उनके निधन के बाद पत्नी अर्चना सिंह को अनुकंपा नियुक्ति मिलनी थी, लेकिन प्रकरण 3 वर्षों से लंबित था। 

नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण को अपने संज्ञान में लेते हुए गंभीरता दिखाई और 9 अप्रैल 2021 को पीआईसी की बैठक में प्रकरण को रखकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जिस पर शासन द्वारा नगर पालिका परिषद् मनेंद्रगढ़ में स्व. श्यामबहादुर सिंह की पत्नी अर्चना सिंह को भृत्य के पद पर अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी किया गया। 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी इरशाद खान ने बताया कि अर्चना सिंह को 3 साल की परिवीक्षा अवधि के लिए अनुकंपा नियुक्ति भृत्य के पद पर प्रदान की गई है। परिवीक्षा अवधि समाप्त होने के बाद नियमित करने की कार्रवाई की जाएगी।
 


अन्य पोस्ट