कोरिया

बिजली कटौती, ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खराब हालत
03-Jul-2021 7:00 PM
बिजली कटौती, ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खराब हालत

बैकुंठपुर, 3 जुलाई। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर सहित जिले भर में इन दिनों बिजली की अघोषित कटौती को लेकर उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ी हुई है। शहर में ही कब लाईट गुल हो जाये किसी को नहीं पता रहता। आये दिन शहर में अघोषित रूप से बिजली की कटौती होती रहती है, वहीं कुछ अवसरों पर ही घोषित रूप से बिजली कटौती होती है।

बरसात के दिनों में पानी बरसात की श्ुारूआत हुई कि बिजली चली जाती है। हालांकि जिला मुख्यालय क्षेत्र होने के कारण घंटों तक लाईट अभी गुल नहीं हो रही है लेकिन इसके कुछ दिनों पूर्व  शहर में घंटों तक लाईट की कटौती हो जाती थी जिससे कि लोगों केा उमस भर्री गर्मी का भी सामना करना पड़ रहा  रहा था।

वर्तमान में कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण उमस भरी गर्मी का सामना लाईट कटौती होने के साथ ही करना पड़ता है। गत  3 जुलाई को कुछ फाल्ट का सुधार करने के लिए करीब आधे घंटे की घोषित कटौती की गयी थी, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है जब घोषित रूप से बिजली की कटौती होती है, अन्यथा शहर क्षेत्र में बिना सूचना के आये दिन किसी न किसी क्षेत्र की बिजली गुल होती रहती है। ऐसी स्थिति दिन के साथ रात में भी होती रही है जिससे आम उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं व्यापारियों को भी बिजली कटौती से व्यापार में व्यवधान आता है।  शहरी क्षेत्रों में यदि बिजली अघोषित रूप से कटती है तो जल्द ही सुधार कार्य कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाती है। शहर क्षेत्र की व्यवस्था को बनाने में विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी तत्परता से जुट जाते हंै। इस तरह शहर क्षेत्र में ज्यादा परेशानी नहीं होती, लेकिन किसी ग्रामीण क्षेत्र में एक बार किसी क्षेत्र में बिजली की गड़बड़ी हो गयी और बिजली गुल हो गयी तो फिर दुबारा कब बिजली आपूर्ति बहाल होगी, इसकी कोई निश्चित समय सीमा नहीं है।

यही कारण है कि जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों की सबसे ज्यादा शिकायत रहती है। जिले के कई वनांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में तो कई दिन तक बिजली नहीं होती। शिकायतों के बाद भी सुधार कार्य समय पर नहीं किया जाता। यही कारण है कि जिले के कई वनांचल व ग्रामीण क्षेत्रों में कई कई दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित रहती है।


अन्य पोस्ट