कोरिया

जनहित की मांग को ले 9 माह से घंटानाद कर सरकार को जगा रहा शख्स
15-Jun-2021 5:42 PM
जनहित की मांग को ले  9 माह से घंटानाद कर सरकार को जगा रहा शख्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 जून।
पिछले 9 माह से भी अधिक समय से एक शख्स ठंडी गर्मी, बरसात, ओलावृष्टि, आंधी-तूफान, कोरोना गाइड लाइन, पुलिस की नाकेबंदी और कोरोना संक्रमण की परवाह किए बगैर आंदोलन कर रहा है। रोजाना शाम 5 बजे 5 मिनट के लिए अकेले चौक पर खड़े होकर सरकार को जगाने घंटानाद कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि रेलवे डिवीजन बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल द्वारा चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेलवे लाईन विस्तारीकरण परियोजना के लिए तयशुदा 50 प्रतिशत का वित्तीय फण्ड अविलम्ब रिलीज किए जाने मनेंद्रगढ़ स्थित गांधी चौक में मुख्यमंत्री के छायाचित्र के सम्मुख 25 अगस्त 2020 से रोजाना पांच मिनट तक अनवरत् घंटी बजाकर उनका ध्यानाकर्षण कराया जा रहा है। वे राज्य के मुखिया भूपेश बघेल से भी तीन बार मिलकर अपनी मांगों के विषय में चर्चा कर चुके हैं, लेकिन हर बार केवल आश्वासन दिया जा रहा है।  
 


अन्य पोस्ट