कोरिया

सडक़ों के लिए राशि मंजूर
22-Mar-2021 8:01 PM
सडक़ों के लिए राशि मंजूर

छत्तीसगढ़ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 22 मार्च। साविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक  गुलाब कमरो की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में 3 विकास कार्यों के लिए 15 लाख 60 हजार रुपए की  प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। 
स्वीकृत राशि में भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सिंगरौली- अमराडण्डी में परसादी के घर से बाबूलाल के घर तक सीसी सडक़ निर्माण कार्य हेतु 5 लाख 20 हजार रुपये, ग्राम पंचायत कोटाडोल के बालक छात्रावास से बस्ती की ओर सीसी सडक़ निर्माण  के लिए 5 लाख 20 हजार रुपये  एवं सोनहत विकासखंड के ग्राम पंचायत पोड़ी में पण्डों बस्ती में 200 मीटर सीसी सडक़ निर्माण हेतु 5 लाख 20 हजार रुपये प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।  
उल्लेखनीय है कि विधायक गुलाब कमरो इन दिनों असम के विधानसभा चुनाव में प्रचार कार्य में व्यस्त हैं, इसके बावजूद भी वे लगातार जिला कलेक्टर से लेकर जिला स्तर के अधिकारियों से बराबर फोन के माध्यम से संपर्क बनाकर क्षेत्र की विकास की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और क्षेत्र के विकास के लिए राशि उपलब्ध करा रहे हैं।

 


अन्य पोस्ट