कोरिया

श्यामसुंदर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष
22-Mar-2021 7:54 PM
 श्यामसुंदर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष

छत्तीसगढ़ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 22 मार्च।  छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ कोरिया के जिला शाखा अध्यक्ष एवं ब्लाक अध्यक्षों का निर्वाचन 21 मार्च को हुआ, जिसमें जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर के श्यामसुंदर जायसवाल जिलाध्यक्ष निर्वाचित हुए।

निर्वाचन अधिकारी आरडी दीवान एवं केजेड उस्मानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाध्यक्ष पद के लिए श्यामसुंदर को 320 मत एवं सौमेंद्र मंडल को 164 मत प्राप्त हुए। वहीं मनेंद्रगढ़ ब्लाक में प्रवीण सिंह ब्लाक अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए।

प्रवीण सिंह को 83 मत जबकि दिनेश गुप्ता को 38 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार पटना हेतु सत्येंद्र सिंह ब्लाक अध्यक्ष निर्वाचित हुए। उन्होंने संजय कुमार को मात्र 8 मतों से पराजित किया। वहीं जनकपुर से आरएच चेचाम, सोनहत में दिलीप पांडेय, खडग़वां में रामकुमार सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए।

निर्वाचन कार्य में केजेड उस्मानी, डीएस गौतम, वीरेंद्र साहू, टी. विजय गोपाल राव, नसीम खान, योगेंद्र पटेल, दिनेश पटेल रितेश गुप्ता, राजेंद्र सोनवानी, वायएस पटेल, आरपी गौतम एवं अरूण ताम्रकार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। निर्वाचन अधिकारी दीवान ने कहा कि संगठन में निर्वाचन एक अनिवार्य प्रक्रिया है। सभी कर्मचारी संगठन एवं कर्मचारी हित में कार्य करेंगे। उन्होंने शंतिपूर्ण मतदान के लिए सभी कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।


अन्य पोस्ट