कोरिया

खिलाड़ी के लिए खेल भावना का होना जरूरी-कमरो
21-Jan-2021 8:49 PM
खिलाड़ी के लिए खेल भावना का होना जरूरी-कमरो

छत्तीसगढ़ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 21 जनवरी। सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने अपने दो दिवसीय भरतपुर प्रवास के दूसरे दिन गुरूवार को जनकपुर इन्द्रप्रस्थ स्टेडियम में मुरेरगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का  शुभारंभ किया।

क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। खेल में जीत-हार होती रहती है। खेल में खिलाड़ी के लिए खेल भावना का होना बहुत ही आवश्यक है।

इसके अलावा विधायक गुलाब कमरो डोम्हरा में आयोजित व्हालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

धान खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण

अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान दूसरे दिन गुरूवार को विधायक कमरो ने जनकपुर, सिंगरौली एवं माड़ीसरई धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया साथ ही साथ ही वन विभाग द्वारा आयोजित प्रगति महिला स्व-सहायता समूह के तत्वाधान में कांटा झाड़ू प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ने धान खरीदी केंद्रों की स्थिति का जायजा लेकर पूरी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।

इस दौरान उन्होंने धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधकों को पूरी पारदर्शिता के साथ धान खरीदने की बात कही। किसी भी तरह की धान खरीदी में गड़बड़ी होने पर कार्रवाई करने की भी बात कही। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि अंकुर सिंह, बृजेश शर्मा, अवधेश सिंह, अमित गुप्ता, गुड्डू मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट