कोरिया

स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए जेसीसीजे ने सौंपा ज्ञापन
15-Jan-2021 6:56 PM
   स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए जेसीसीजे ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 15 जनवरी।  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)के एक प्रतिनिधि मंडल ने रीजनल अस्पताल चिरमिरी में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु प्रबंध-सह-निदेशक एस ई सी एल बिलासपुर के नाम रीजनल अस्पताल के  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव दुबे को 23 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप कर तत्काल पूर्ण करने की मांग की।

जोगी कांग्रेस का कहना है कि चिरमिरी क्षेत्र के सबसे बड़े हॉस्पिटल में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है,तथा प्रबंधन इस ओर गंभीर नहीं है,जिसके कारण यहां के लोगों को इलाज हेतु बाहर जाना पड़ता है, तथा कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है,मांग पूर्ण नहीं होने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने आन्दोल की चेतावनी भी दी है,

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता शिव नारायण राव,पार्षद आदित्य राज डेविड,शाहिद महमूद,समुद्र राज,उदय सिंह,फणीन्द्र हमाम मिश्रा,सानु जोंसी,सुनील सोनवानी,राजेन्द्र नाथ प्रधान,शेरू खान,फैजान रज़ा, संदीप सिंह,भोलेश्वर साहू,तिलकेश्वर चौहान,जोली रॉय,रामदेव लकड़ा,जीशान,अनस,पिंटू,योसेस जेफरसन,अनिल दलाई,छोटकन पांडेय,शामिल थे।


अन्य पोस्ट