कोरिया
हाथियों के हमले से बैल घायल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 7 दिसंबर। कोरिया वनमंडल के बैकुंठपुर परिक्षेत्र अंतर्गत देवगढ़ क्षेत्र में हाथियों का एक बड़ा दल लगातार विचरण कर रहा है। इस दौरान हाथियों के हमले से एक बैल घायल और एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हुआ है।
गुरुवार देर शाम लगभग 10 बजे वन विभाग को सूचना मिली कि करीब 11 हाथियों का दल अक्लसराई के कक्ष क्रमांक पी-341 से निकलकर उत्तर कचोहर (कक्ष क्रमांक पी-343/आर-329) की ओर बढ़ते हुए मनेंद्रगढ़ वनमंडल की सीमा में प्रवेश कर गया है।
वन विभाग के अनुसार यह झुंड चफली पानी (कक्ष क्रमांक 857) के आसपास देखा गया, जहां से यह आगे मनेंद्रगढ़ वनमंडल के बिहारपुर परिक्षेत्र की ओर बढ़ रहा है। हाथियों के इस विचरण के चलते मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के संभावित ग्राम—मनियारी, काटो और बसखोहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ग्रामीणों को रात्रि में विशेष सावधानी बरतने और हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई है।
कोरिया वनमंडल द्वारा दी गई सूचना के अनुसार इस विचरण के दौरान किसी प्रकार की मकान क्षति, जनहानि या फसल हानि नहीं हुई है। हालांकि हाथियों के हमले से एक बैल के घायल होने और एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि की गई है। वन अमला लगातार क्षेत्र में गश्त कर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी देवगढ़ ने बताया कि हाथियों का यह दल पिछले कुछ दिनों से परिक्षेत्रों में स्थान परिवर्तन कर रहा है। विभाग की टीमें लगातार ग्रामीणों को जागरूक कर रही हैं और हाथियों की गतिविधियों की ट्रैकिंग जारी है, ताकि किसी भी संभावित नुकसान को रोका जा सके।


