कोरिया

सरकारी दवाइयां झाडिय़ों में मिली
16-May-2025 7:10 PM
सरकारी दवाइयां झाडिय़ों में मिली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 16 मई। कोरिया जिले के बैकुंठपुर में नुरुल हुडा मैरेज हॉल के पीछे झाडिय़ों में बड़ी मात्रा में सरकारी जीवन रक्षक दवाइयाँ फेंकी हुई पाई गई हैं।

स्थानीय लोगों की सूचना पर जब जांच की गई तो पाया गया कि ये दवाइयां महंगी और उपयोग लायक थीं, जिनकी एक्सपायरी 2026 से 2029 तक की है। यानी इन्हें अभी वर्षों तक उपयोग में लाया जा सकता था। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन दवाओं पर छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ष्टत्ररूस्ष्ट) का होलोग्राम स्पष्ट रूप से चिपका हुआ है, जिससे यह पुष्टि होती है कि यह सभी दवाइयाँ सरकारी सप्लाई की थीं।

बताया जाता है कि ये वे दवाइयाँ हैं, जो ज़रूरतमंद मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध कराई जानी थीं, लेकिन वे अस्पतालों या स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुँचने के बजाय बर्बाद कर दी गईं। इस खुलासे के बाद से जिले में हडक़ंप मच गया है और आम नागरिकों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार जांच के आदेश दिए जा चुके हैं।


अन्य पोस्ट