कोरिया

ईएमटी की सूझबूझ से 108 में गूंजी किलकारी
28-Mar-2024 3:56 PM
ईएमटी की सूझबूझ से  108 में गूंजी किलकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर(कोरिया), 28 मार्च।
संजीवनी 108 टीम ने अपनी सूझबूझ से मनेन्द्रगढ़ से बैकुंठपुर जिला अस्पताल रिफर गर्भवती का एम्बुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। माँ और बेटे दोनों स्वस्थ हैं। 

जानकारी के अनुसार ग्राम परसगढ़ी निवासी गर्भवती कलावती बाई (21) पति सरमत सिंह को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ में भर्ती कराया था। किन्तु बच्चे के गले में नाल फंसा होने की स्थिति में डॉक्टरों द्वारा महिला को जिला बैकुंठपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया और इसकी सूचना 108 को दी। 

सूचना मिलते ही पायलट सन्नी कुमार एवं ईएमटी विश्वनाथ प्रसाद राजवाड़े  हॉस्पिटल पहुँचें।  अस्पताल पहुंचने के पश्चात गर्भवती को एम्बुलेंस में बैठाकर जल्द ही जिला अस्पताल के लिए रवाना हुए। इस बीच बैकुंठपुर पहुँचने से कुछ किलोमीटर पहले गर्भवती महिला को तेज  प्रसव पीड़ा होने लगी। ईएमटी विश्वनाथ प्रसाद राजवाड़े ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए सर्वप्रथम ईआरसीपी के माध्यम से डॉक्टर को वस्तुस्थिति से अवगत कराया और उनके सलाहनुसार परिजनों से बात कर गर्भवती महिला की स्थिति को देखते हुए एम्बुलेंस में ही प्रसव कराने का निर्णय लिया। सर्वप्रथम एम्बुलेंस को सुरक्षित खड़ी कर प्रसव प्रक्रिया प्रारंभ की। कुछ ही क्षणों पश्चात एम्बुलेंस में बच्चे की किलकारी गूंजने लगी। कलावती ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।

इसके पश्चात माँ बेटे को जिला अस्पताल बैकुंठपुर में शिफ्ट कराया गया। सुरक्षित प्रसव के लिए परिजनों ने 108 टीम को धन्यवाद दिया।
 


अन्य पोस्ट