कोरिया

एनएच पर जलजमाव
26-Jun-2023 3:20 PM
एनएच पर जलजमाव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर,  26 जून। दो दिनों से हो रही बारिश से कोरिया जिले के बैकुंठपुर से गुजरने वाली एनएच 43 पर जलजमाव हो गया है, जिससे आने जाने-वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कोरिया जिला मुख्यालय से लगे बैकुंठपुर रोड रेलवे स्टेशन के सामने काफी दूर तक जल जमाव देखा जा रहा है। बारिश का पानी सडक़ और घुटनों तक आ चुका है, जिससे आने जाने वालों को परेशानी हो रही है।

एनएच 43 के एक तरफ रेलवे 30 मकान बना रहा है, जिसके लिए काफी ऊंचाई तक मिट्टी डाली गई है। इसके बाद एनएच 43 गुजरती है, उसके बाद पटरी है। पहली बारिश का पानी एक निजी भूमि से जाता था, परंतु अब उस पानी पर रोक लगा दी है। जिसके कारण रात में घुटनों तक पानी जमा था, सुबह होते होते कुछ पानी कम हुआ है, बावजूद इसके छोटे वाहनों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। इस जलजमाव से दुर्घटना होने की आशंका भी है।


अन्य पोस्ट