कोरिया

पैरावट की आग में झुलसे के बच्चे की मौत, गांव में पसरा मातम
14-Feb-2023 6:39 PM
पैरावट की आग में झुलसे के बच्चे की मौत, गांव में पसरा मातम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 14 फरवरी।
मवेशियों के लिए रखे पैरावट में आग से एक 4 वर्ष का बालक झुलस जाने से मौत का मामला सामने आया है। बच्चे की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, बताया जा रहा है कि  सोनहा थाना अंतर्गत ग्राम राधेनगर निवासी रहम लाल पंडो के 4 वर्षीय बालक पैरावट की आग में जिंदा जल की सूचना पर पुलिस पहुची और मामले की जांच फडताल बाद बच्चे के शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। 

जानकारी अनुसार राधेनगर निवासी रहम लाल पंडो उनकी पत्नी फुलमत जो अपनी बहन की शादी के लिए मायके आनंदपुर आई हुई थी। सोमवार को दोपहर बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था। घर के कुछ सदस्यों का जंगल चले गए जबकि मां और बच्चा घर में थे। मां घर के काम में लगी थी, बच्चा आंगन में खेल रहा था। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहां पिछले साल मिट्टी का नया घर बनाया गया है। खाली होने के कारण उसमें मवेशियों के लिए पैरा रखा गया था और उसी में आग लग गई, जिससे बालक झुलस गया और उसकी मौत हो गई।  


अन्य पोस्ट