कोरिया

एनडीआरएफ ने झुमका में पर्यटकों को बचाने मॉकड्रिल
12-Jan-2023 5:26 PM
एनडीआरएफ ने झुमका में पर्यटकों को बचाने मॉकड्रिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 12 जनवरी।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तीसरी बटालियन ने कोरिया जिले के झुमका बांध में पर्यटकों के पानी मे फंस जाने की स्थिति में उन्हें निकालने के उद्देश्य से मॉकड्रिल का आयोजन किया। 

मॉकड्रिल के दौरान कृत्रिम वातावरण बनाकर बांध के दूसरी ओर के लोगों को पानी से सफलतापूर्वक निकाला गया। फंसे हुए पर्यटकों को निकालने के साथ उनको स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा कर अस्पताल भेजा, इस अवसर पर एनसीसी के जवान और स्कूल के छात्रों ने भी गुर सीखे। 

 मौके पर इंस्पेक्टर प्रकाश मिश्रा, नगर सैनिक कमांडेंट शेखर बोरवलकर ने आपात स्थिति में बचाव एवं राहत कार्यों में लगे अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। इंस्पेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि इस तरह के मॉकड्रिल का उद्देश्य पर्यटकों को डूबने की स्थिति में घरेलू उपचार के माध्यम से पानी से सुरक्षित तरीके से बाहर निकालने के बारे में जागरूकता पैदा करना है। कभी-कभी नाव की अनुपलब्धता की स्थिति में, घरेलू सामान जैसे खाली बैरल, प्लास्टिक के जार/कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल आदि की मदद से फ्लोटिंग डिवाइस बनाए जा सकते हैं और आज की ये सभी चीजें अभ्यास का हिस्सा थीं।


अन्य पोस्ट