कोरिया

आधुनिक भारत के निर्माण में अम्बेडकर का महत्वपूर्ण योगदान- डॉ. पाण्डेय
08-Dec-2022 6:34 PM
आधुनिक भारत के निर्माण में अम्बेडकर का महत्वपूर्ण योगदान-  डॉ. पाण्डेय

लाहिड़ी महाविद्यालय में  डॉ. अम्बेडकर के जीवन दर्शन व विचारों पर व्याख्यान 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 8 दिसंबर।
नगर के शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के परि-निर्वाण दिवस पर राजनीति विज्ञान विभाग  के तत्वावधान में अम्बेडकर के जीवन दर्शन व विचारों पर व्याख्यान का आयोजन कर याद किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामकिंकर पाण्डेय  व विभिन्न विभागों से प्राध्यापक  उपस्थित रहे।
 
सर्वप्रथम समस्त अतिथियों ने बाबा साहब के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर, उन्हें याद किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में राजनीतिशास्त्र विभागीय परिषद के छात्र-छात्राओं द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन और उनके राजनितिक, सामाजिक विचारों पर अपनी बात रखी गई ।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामकिंकर पांडे ने उक्त कार्यक्रम में बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में अम्बेडकर का महत्वपूर्ण योगदान है। भारतीय संविधान के निर्माण में उनका अप्रतिम योगदान है। वे वंचित, पीडित समुदाय की मुखर आवाज थे। 

कार्यक्रम में उपस्थित प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग व समाजशास्त्र विभाग से विकास खटीक व राम नारायण पनिका द्वारा बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के विचारों को आत्मसात करने की बात कही गई।

 हिन्दी विभाग के भागवत जांगड़े ने कहा कि बाबा साहब ने  समाज को एक नई दिशा दी है। उनके विचार हमारे लिए आज भी प्रासंगिक है। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजनीति विज्ञान विभाग से डॉ. उमाशंकर मिश्र ने कहा कि बाबा साहब के विचार ‘मानव मूल्यों के आधार के रूप’ में हैं, उनका समाज दर्शन मानवता को रास्ता दिखाने वाला है। उनका जीवन संघर्ष हम सबके लिए प्रेरणादायक है। कार्यक्रम का संयोजन राजनीति विज्ञान विभाग परिषद द्वारा किया गया एवं  संचालन विभागीय परिषद की सदस्य नीलम सिंह ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में अनुराधा सहरिया, गिरीश दास, विजय बघेल, मंजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट