कोरिया

फांसी पर लटकी मिली थी लाश, जांच की मांग
बैकुंठपुर, 7 दिसंबर। एक ग्रामीण का शव फांसी पर लटका पाये जाने के बाद पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई पूर्ण की, लेकिन इस घटना को लेकर मृतक के भाई ने आत्महत्या को संदेहास्पद बताते हुए गांव के कुछ लोगों पर शराब पिलाकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जनकपुर थाना प्रभारी को इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर आरोपियों पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। मामला एमसीबी जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र की है।
मृतक श्री प्रसाद का भाई किसन लाल पिता राम प्रसाद बैगा निवासी देवगढ़ थाना जनकपुर ने घटना के पश्चात जनकपुर थाना प्रभारी को लिखे अपने लिखित शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई श्री प्रसाद 12 अगस्त को लगभग 5 बजे गांव के ऋषि कुमार के साथ कार्यक्रम देखने गया था और फिर घर वापस नहीं आया। परिजनों ने सोचा कि किसी के यहां रूक गया होगा। इसी बीच दूसरे दिन 13 अगस्त को गांव का अज्जू बैगा फोन कर बताया कि तुम्हारा भाई एक पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ है और उसका फोटो भी दिखाया।
मृतक के भाई ने शिकायत में उल्लेख किया है कि पुलिस ने किसी से भी पूछताछ नही की लेकिन उसे घटना दिवस से ऋषि कुमार पर शक था और प्रार्थी द्वारा जांच की गई तो मृतक श्री प्रसाद का बाइक, मोबाईल, चप्पल गमछा आदि ऋषि कुमार पिता सूरजदीन के घर पर मिला, जिससे प्रार्थी को पूर्ण विश्वास हो गया कि छोटा भाई आत्महत्या नहीं की है।
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि ऋषि कुमार के साथ परिवार का पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था, जिससे रंजिश रखते हुए उसके भाई को शराब पिलाकर मारपीट की और फांसी पर लटका दिया गया ताकि आत्महत्या का मामला बने।
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि उक्त घटना को शिला बाई ने देखा कि श्री प्रसाद को मारते समय दल प्रताप, श्याम नारायण, ऋषि कुमार तीनों मिलकर घटना को अंजाम दिये, जिससे स्पष्ट है कि मेरे भाई की हत्या की गई है वह आत्महत्या नहीं किया है। इस मामले की निष्पक्ष जांच कर उक्त तीनो आरोपियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने की मांग की गयी।